युवा नेता संदीप तिवारी ने सुंदरनगर डाकघर में शासकीय रेलवे टिकट काउंटर संचालन करने हेतु लिखा पत्र

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के युवा नेता संदीप तिवारी ने दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर पं. सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्र.- 42 के सुंदर नगर डाकघर में शासकीय रेलवे टिकट काउंटर खोलने के सम्बंध में पत्र लिखा हैं। जिसमे संदीप तिवारी ने बताया वर्तमान में रायपुर अंतर्गत सुंदर नगर,लाखे नगर,महादेवघाट, रायपुरा,चंगोराभाठा,भाठागांव, टिकरापारा जो कि घनी आबादी वाले क्षेत्र हैं, जहाँ की आबादी लगभग 2 लाख – 3 लाख के मध्य होगी।

संदीप तिवारी ने बताया कि शहर की एक बड़ी आबादी प्रतिदिन रेलवे टिकट की बुकिंग हेतु अपने निवास क्षेत्र से 10 से 15 किमी की दूरी तय कर काफी परेशानियों से रेल का सफर करते हैं, जो कि असुविधा का कारण बना हुआ है। समूचे क्षेत्रवासियों को इस असुविधा से बचाने के लिए हमने रायपुर रेल मंडल के प्रबंधक को एक पत्र लिखा है जिसमे सुंदरनगर डाकघर में शासकीय रेलवे टिकट काउंटर शीघ्र संचालित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया हैं ताकि आमजन को सुविधा हो सके।