अनुपम गार्डन करावके समिति को क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय के द्वारा संगीत यंत्र किया गया भेंट

रायपुर : संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा अनुपम गार्डन करावके समिति हेतु संगीत यंत्र भेंट किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा विधायक महोदय के समक्ष संगीत यंत्र की मांग रखी गई थी जिस पर विधायक विकास उपाध्याय के निर्देशानुसार संगीत यंत्र भेंट किया गया। विधायक विकास उपाध्याय के अनुपस्थिति में प्रतिनिधियों के माध्यम से अनुपम गार्डन करावके समिति के रमाकांत शर्मा, विनीत शर्मा, भूपेंद्र ठाकुर,सागर फरिकार,प्रेमलाल पटेल,अवतार सिंग,रमेश विश्वक्रमा,प्रमोद देवांगन,साक्षी देवांगन,तनु वेदी,मृदुला देवांगन, संगीत यंत्र भेंट किया गया।