विधायक विकास उपाध्याय ने ठक्कर बापा वार्ड में 20 लाख के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया

रायपुर। आज दिनांक 08/09 को ठक्कर बापा वार्ड क्र 17 में पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय जी व वार्ड के पार्षद श्रीमती दिलेश्वरी अन्नू राम साहू जी द्वारा दीक्षा नगर हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण एवं सुदर्शन नगर में रोड व नाली का विधायक निधि से लगभग 20 लाख निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया जिसमें पार्षद श्रीमती दिलेश्वरी साहू जी ने बताया कि सामुदायिक भवन बन जाने से वहां के रहवासियों को काफी ज्यादा राहत मिलेगी व सुदर्शन नगर में पूर्व बीजेपी सरकार रही पिछले 15 सालों से रोड व नाली नहीं बन पाया था जिसके कारण रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसे लेकर विधायक विकास उपाध्याय जी से पार्षद महोदय निवेदन पर रोड व नाली का भूमि पूजन किया गया जिसमें वहां की जनता ने धन्यवाद और आभार व्यक्त किया

भूमि पूजन में उपस्थित रहे पूर्व पार्षद व जोन अध्यक्ष श्री अन्नू राम साहू जी जोन कमिश्नर नेताम चंद्राकर जी मनीष शर्मा जी सुनील देवांगन प्रवीण झा निसार अहमद ईश्वर निषाद हेमलाल नायक सोनू ठाकुर राजेंद्र साहू सुमित जोशी दानी वर्मा सुमित राज साहू संतोष निषाद त्रिभुवन सिंह ठाकुर एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे