ब्लड कैंसर से पीड़ित गौरांश के लिए अभिनेता अखिलेश पांडे ने लोगों से मदद की गुहार लगाई

बिलासपुर , छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर छइयां भुइयां के हीरो शेखर सोनी के पुत्र गौरांश जिनको की ब्लड कैंसर हो गया है उनका इलाज वेल्लूर के हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज में शेखर सोनी ने अपना सब कुछ बेचकर सारे पैसे लगा दिए और आज के समय में उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है और अब उनके पास कुछ भी बचा नहीं है इसलिए अभिनेता अखिलेश पांडे ने सभी लोगों से मदद करने की गुहार लगाई है उनका कहना है कि अगर हम सब एक साथ मिलकर थोड़ी थोड़ी मदद भी उनकी करते हैं तो उनकी भरपूर मदद हो जाएगी और किसी के ऊपर भार भी नहीं पड़ेगा छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से लोगों ने शेखर सोनी जी की मदद की है परंतु वह मदद पर्याप्त नहीं होगी अखिलेश

ने सभी लोगों से मानवता के नाते मदद करने की गुहार की है उनका कहना है कि हो सकता है कि आप लोगों की मदद से एक मासूम की जान बच जाए अखिलेश ने बहुत ही दुखी मन से हमसे बात करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ी कलाकारों की स्थिति बहुत ही ज्यादा दयनीय है फिर भी वह लोग जितनी मदद कर सकते थे उतनी मदद उन्होंने की है अखिलेश ने राज्य सरकार व सभी संपन्न लोगों से मदद करने की अपील की है शेखर सोनी के पुत्र गौरांश जल्द ही ठीक हो जाएं इसके लिए उनका कहना है कि वह लगातार ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं और आम जनता से भी अपील कर रहे हैं कि उस बालक के लिए जो भी मदद हो सके आप सभी करें आर्थिक रूप से और जो आर्थिक रुप से ना कर सके तो कम से कम भगवान से प्रार्थना जरूर करें उस बालक के लिए

अपील 

नीचे शेखर जी की पत्नी प्रतिभा सोनी जी का एकाउंट नम्बर और पे टी एम नम्बर है …उस पर आप सहयोग राशि डाल सकते हैं .आप सबकी छोटी सी मदद एक बच्चे की ज़िंदगी बचा सकती है। Bank -SBI Name -PRATIBHA SONI A/C No.- 20052762902 IFC Code -SBIN 0060301 Agrasen Chauk , Ram Sagar Para , Raipur (C.G.) Pay TM No .-9406302319
शेखर सोनी मोबाइल न. 9406051702