निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनो के घर छापा, एसीबी-ईओडब्‍ल्‍यू की कार्रवाई

रायपुर। एसीबी एवं ईओडब्‍ल्‍यू की टीम ने बुधवार को निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर के रायपुर और भिलाई स्थित घर में छापा मार कार्रवाई की है। रेखा नायर के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक संपत्ति को लेकर मामला दर्ज किया था।
रेखा नायर की रायपुर में ही करीब 3 करोड़ रुपए की संपत्ति की जानकारी ईओडबल्यू को मिली थी। फोन टेपिंग मामले में मुकेश गुप्ता के खिलाफ जांच के दौरान ईओडबल्यू को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थी। इसी दौरान रेखा नायर का भी नाम सामने आया था और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।
बता दें कि रेखा नायर ही फोन टेपिंग मशीन को आपरेट करती थी। ईओडब्ल्यू में काम के दौरान ही रेखा नायर की संपत्ति बेहिसाब बढ़ी। केरल स्थित उसके बैंक खाते में बड़ी रकम के लेनदेन की भी जानकारी सामने आई है। इन सब जानकारी के मिलने के बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।