रायपुर/13 मार्च 2019। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरी भाजपा जनता को मोदी सरकार की उपलब्धि बता पाने में असमर्थ है। 2014 लोकसभा चुनाव में किये वादे अभी अधूरे है भाजपा के संकल्प पत्र को एनडीए की सरकार ने रद्दी की टोकरी में डाल दिया। आदिवासियों से जल जंगल जमीन छीनने वालो को अब आदिवासियों की चिंता हो रही है ये भाजपा की चुनावी चिंता है। भाजपा मोदी सरकार की वादाखिलाफी से जनता का ध्यान भटकाने इस प्रकार की हरकत कर रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 15 साल से बीजेपी सरकार में रही और आदिवासियों पर जिस प्रकार का अत्याचार उनके द्वारा किया गया ।यह पुरे राज्य के साथ देश ने भी देखा है। आदिवासियों को नक्सली बता कर जेल भेजने से लेकर उनकी जमीन को अपने उद्योगपति समर्थित मित्रों को देने का कार्य और चरणपादुका के नाम पर भ्रष्टाचार भाजपा ने किया है। आदिवासी बालाओ की दुष्कर्म और हत्या तक कि घटना घटती थी। अब कांग्रेस की सरकार है और आदिवासियों की चिंता करने वाली सरकार ने आदिवासियों की जमीन लौटाने का काम किया है। भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार ने तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य 2500 रुपया से बढ़ाकर 4 हजार रुपया किया, चरणपादुका खरीदने नगद राशि दिया गया। इससे घबराई भाजपा लोकसभा चुनाव में करारी हार से बचने कांग्रेस सरकार के मंत्रियो पर तथ्यहीन बेबुनियाद आरोप लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है।