कोरिया। बताया जा रहा है कि पानी में तैरती अज्ञात लाश को देख वहां के स्थानीय ग्रामीणों ने नागपुर चौकी से संपर्क करते हुए इसकी जानकारी दी। थाना पोंड़ी एवं नागपुर चौकी में अज्ञात लाश की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर वहां पहुंच कर वहां के कुछ स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से लाश को बाहर निकाला।
आपको बता दें कि बरामद की गई लाश के दोनों हाथ रस्सी से बंधे थे, साथ ही मृतक की जेब से आईडी का बरामद की गई, जिसकी मदद से उस अज्ञात लाश की पहचान करने में काफी मदद मिली, मृतक के परिजनों को संपर्क किया गया, बताया जा रहा है कि मृतक पिछले एक दिन से लापता था।
मृतक के आईडी कार्ड की जांच करने पर मृतक गोदरीपारा टाईप में रहने वाला बताया जा रहा है साथ ही मृतक एस.ई.सी.एल. में कनवेयर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है।
अब ये हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच में पुलिस विभाग लगी हुई है,