रायपुर। आतंकवादी सरगनाओं को इज्जत बख्शने की तथाकथित शालीनता दिखाने वाली कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार के एक मंत्री ने जिस तरह से आदिवासी समाज के प्रतिनिधि और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद विक्रम उसेंडी के उपनाम को लेकर अमर्यादित तथा उपहास जनक टिप्पणी की है, वह कांग्रेस का आदिवासी समाज के प्रति असल आचरण उजागर कर रही है।
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री तथा विधायक भीमा मंडावी ने प्रदेश के मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा सांसद विक्रम उसेंडी के प्रति अभद्र टिप्पणी किए जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार के मंत्री ने आदिवासी समाज का अपमान किया है। मंत्री अग्रवाल की शर्मनाक टिप्पणी यह जाहिर कर रही है कि दो माह में ही कांग्रेस पर सत्ता का दंभ इस तरह सिर चढ़कर बोल रहा है कि उसके मंत्री सामान्य शिष्टाचार भी भूल बैठे हैं। श्री मंडावी ने कहा कि नक्सलियों और आतंकियों के प्रति सम्मानजनक नजरिया दिखाने वाले कांग्रेसी अपने मानसिक दिवालियापन का भौंडा प्रदर्शन कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी ने इस घोर आपत्ति जनक टिप्पणी को काफी गंभीरता से लिया है और हर उचित मंच पर कांग्रेसी मंत्री के इस कृत्य का विरोध किया जाएगा। श्री मंडावी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आदिवासियों के प्रति संवेदनशीलता का ढोल पीटने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी में तनिक सी भी नैतिकता शेष हो तो आदिवासी समाज से जुड़े लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत के निर्वाचित जन प्रतिनिधि विक्रम उसेंडी का अपमान करने वाले मंत्री जयसिंह अग्रवाल को तत्काल बर्खास्त किया जाए। अन्यथा भाजपा हर स्तर पर कांग्रेसी मंत्री की बदमिजाजी का करारा जवाब देगी।