पिछले चार दिनों से बिजली से परेशान युवक ने पुर्व विधायक एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल का जन्मदिन मनाने में ख़लल उत्पन्न की

कोरिया- मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पुर्व विधायक एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल का जन्मदिन उनके कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह से मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रों में मनाया जा रहा था।

उनके जन्मदिन के दिन ही दिनांक 01 अक्टूबर 2021 की शाम को उनके कार्यकर्ताओं द्वारा उनके जन्मदिन के अवसर पर केक काटने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, मगर श्याम बिहारी जयसवाल एवं उनके कार्यकर्ता चिरमिरी शहर के गेल्हापानी क्षेत्र पहुंच कर केक काटने जा ही रहे थे, तब ही वहां एक युवक धारदार हथियार के साथ जिसे कुल्हाड़ी बताया जा रहा है, उस हथियार को ले कर वहां विरोध करने लगा, विरोध का कारण यह बताया गया कि गेल्हापानी क्षेत्र में पिछले चार दिनों से बिजली नहीं है, क्योंकि चोरों द्वारा बिजली के तारों को काट कर चोरी की गई थी।

इस पूरी वारदात के संबंध में लोगों से बात करने के बाद यह बात भी सामने आई है कि 01 अक्टूबर की रात सोशल मीडिया में वाईरल किए गए विडियो में जिस युवक को हाथ में धारदार हथियार ले कर खड़े देखा जा रहा है, वह वार्ड क्रमांक 09 की कांग्रेस की पार्षद पप्पी, के भाई, नाम परवेज़ खान है, जिसने बिजली की समस्या को ले कर मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पुर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल के जन्मदिन के अवसर पर यह कृत्य किया, और अपने समस्त कांग्रेस नेता से ले कर विधायक प्रतिनिधि एवं समस्त कार्यकर्ताओं के साथ बिती रात चिरमिरी थाने में पहुंच कर रोते बिलखते अपनी बातें रखीं जिसे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ़ से झूठ बताया जा रहा एवं समस्त लगाए गए आरोपों को भी झूठा बताया जा रहा है।

इस वारदात के अगले ही दिन दिनांक 02 अक्टूबर की सुबह थाना चिरमिरी में दोनों ही राजनैतिक दलों के नेता एवं
कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंच कर अपने अपने पक्ष को ले कर धरना एवं नारे बाजी भी की, जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी को गलत बताया, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के पुर्व विधायक एवं वर्तमानमें मे छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल ने इस वारदात को ले कर कांग्रेस पार्टी की कड़ी निंदा की है और कांग्रेसीयों पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि बीती रात उस हमले में उनकी जान भी जाने जैसी नौबत आ सकती थी, साथ ही साथ समस्त कार्यकर्ताओं ने भी इस वारदात को ले कर चिरमिरी थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है, जिस पर पुलिस प्रशासन ने इस वारदात को लेकर निष्पक्षता से जांच करने का आश्वासन दिया है।