नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों के तारीखों के ऐलान के साथ ही पार्टियां अपनी रणनीति को लेकर ऐक्टिव हैं। बीजेपी ने चुनाव आयोग जाकर बंगाल में होनेवाली हिंसा को ध्यान रखते हुए अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की मांग की। साथ ही राहुल गांधी के अहमदाबाद दौरे में दिए भाषण में पीएम मोदी के बारे में की टिप्पणी को लेकर शिकायत की। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने चुनाव आयोग दफ्तर जाकर ईसी से शिकायत की।
चुनाव आयोग से निकलते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘बंगाल में चुनावों के दौरान होनेवाली हिंसा के कारण बहुत से लोग प्रभावित हुए हैं। बंगाल में हो रही हिंसा की आशंका देखते हुए हमने चुनाव आयोग से पूरे बंगाल को अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की मांग की। सभी बूथ केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल तैनात करने की भी मांग की। बंगाल में चुनावों के दौरान मीडिया पर भी पाबंदी अघोषित तौर पर रहती है। हमने मीडिया को प्रवेश मिले इसकी भी मांग की।’