मिशन 2019 : जदयू का नया नारा- सच्चा है, अच्छा है- चलो नीतीश के साथ चलें

पटना : सच्चा है-अच्छा है, चलो नीतीश के साथ चलें और संकल्प हमारा-एनडीए दोबारा. यह स्लाेगन बिहार एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी जदयू ने तैयार किया है. जदयू के दफ्तर में यह पोस्टर टांग दिये गये हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर जदयू ने बुधवार को नया पोस्टर जारी किया.

जदयू ने मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को फोकस करते हुए यह नया नारा चलो नीतीश के साथ चलें दिया है. पार्टी की ओर से तैयार स्लोगन वाला यह पोस्टर पूरे प्रदेश में लगाया जायेगा. फिलहाल प्रदेश कार्यालय में इस पोस्टर दिखने लगा है. इसके अलावा सच्चा है-अच्छा है स्लोगन वाला और संकल्प हमारा-एनडीए दोबारा लिखा पोस्टर भी दिख रहा. गौरतलब है कि पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू ने बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है स्लोगन वाला पोस्टर तैयार किया था.

जदयू का नये नारे का सच्चाई से कोई नाता नहीं : राजद
राजद ने जदयू के नये नारे को लेकर कहा है कि नये नारे से सच्चाई का कोई नाता नहीं है. राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार व अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव उपेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जदयू की ओर से आज जारी नया नारा सच्चा है अच्छा है चलो नीतीश के साथ का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. राजद नेताओं ने कहा कि वे सच्चा तो हैं हीं नहीं क्योंकि अगर रहते तो संघ मुक्त भारत बनाते बनाते संघ के गोद में नहीं बैठते. सच्चाई का आयना जब उनके पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने दिखाया तो वे भड़क गए. इस बार बिहार की जनता नीतीष के झांसे में आने वाली नहीं है.