ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई होगी, किसान चिंता ने करें-कलेक्टर

कोरिया। कलेक्टर भोस्कर विलास संदिपान ने आज यहां जिले के विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत बरदर पहुंचकर गत दिवस ओलावृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुए फसलों की भरपाई के लिए आसपास के गांव के उपस्थित किसानों से कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। जिला प्रशासन किसानों के साथ है, उन्हें शासन के नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा। गत दिवस हुए ओलावृष्टि से खडगवां विकासखंड में बरदर, शिवपुर, कोटांगी, पेाडीडीह, लकरापारा सहित आसपास के कई गांवों में कुप्रभाव के कारण फसल को नुकसान हुआ। उन्होंने नष्ट हुई फसलों की जानकारी ली और कहा कि सर्वे के कार्य में प्रशासनिक अमला का सहयोग करें। किसानों ने कलेक्टर को अवगत कराते हुए कहा कि उनके द्वारा लगायी गई फसल जिसमें मुख्य रूप से गेहूं, चना, सरसों, प्याज, मटर, अलसी, आलू, बैंगन, टमाटर शामिल है, जिसमें नुकसान हुआ है।
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी सहित सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि हरेक खेत में जा जाकर सर्वे करें तथा यथाशीघ्र प्रकरण बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि खेती बाडी से ही किसानों का परिवार पलता है। प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई का प्रावधान है। कलेक्टर ने किसान सुभाश के खेत में जाकर नष्ट हुई फसलों को देखा। सुभाष ने कलेक्टर को बताया कि वे 30 एकड में गेहूं की फसल लगाई थी, सभी फसल बर्बाद हो गई है। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तुलिका प्रजापति, खडगवां अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दशरथ सिंह राजपूत, अधिकारी-कर्मचारीगण सहित बडी संख्या में आसपास के क्षेत्रों से आये किसान उपस्थित थे।