बिरसिंहपुर पाली–(तपस गुप्ता) पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत धौरई सड़क मार्ग में अज्ञात वाहन की ठोकर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पाली अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल शहडोल रेफर कर दिया है। बताया गया है कि जिस दौरान यह घटना हुई उस दौरान आरोपी चार पहिया वाहन का चालक ठोकर मारकर फरार हो चुका था। जानकारी के मुताबिक घायल बल सिंह उसकी धर्मपत्नी द्रोपदी सिंह व साली रुकमणी निवासी ग्राम मुंदरिया अपने बाइक में सवार होकर ग्राम कछरा जा रहे थे तभी पाली के ग्राम धौरई के समीप पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्यवाही आरंभ कर दी है।