रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन का हर पल देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। वे ऐसे जन-नेता थे, जो सबके दिलों में बसे हैं। समाज के सभी वर्गो और देश के सभी दलों, सभी संगठनों और सभी समाजों के लोगों में अटल जी समान रूप से लोकप्रिय थे। मुख्यमंत्री आज शाम राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। श्रद्धांजलि सभा में समाज के सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
डॉ. सिंह ने कहा – अटल जी लाखों – करोड़ों लोगों के प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनकी प्रेरणा से ही मेरे जैसे हजारों-लाखों लोग देश की सेवा के लिए सार्वजनिक जीवन में आये। मुख्यमंत्री ने कहा – उनके निधन से हम सबके मन में आज पीड़ा है, मेरे जैसे देश के हर नागरिक को ऐसा लग रहा है, जैसे हमारा अभिभावक और हमारा मार्गदर्शक अब हमारे बीच नहीं हैं। प्रदेश के ढाई करोड़ लोगों के लिए यह अत्यंत पीड़ादायक समय है, जब छत्तीसगढ़ का निर्माण करने वाला देश का सपूत चिरनिद्रा में सो गया। हमारा तो निर्माता ही चला गया। डॉ. सिंह ने कहा – अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। उनके निर्णय से इस क्षेत्र के विकास का सपना पूरा हो रहा है। डॉ. सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। सभा में दो मिनट का मौन रखकर अटल जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा-श्री अटल बिहारी वाजपेयी के बताए गए मार्ग पर चलकर हम सब छत्तीसगढ़ को विकास की बुलंदियों पर पहुंचाएंगे, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
डॉ. सिंह ने कहा – अटल जी दुनिया के अकेले ऐसे नेता थे, जिनकी लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढ़ता ही गया। वह देश के सार्वजनिक जीवन में विगत लगभग नौ वर्षों से सक्रिय नहीं थे, इसके बावजूद नई दिल्ली में कल आंखों में आंसू और मन में दर्शन की इच्छा लिए लाखों लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए, जिनमें सभी वर्गों के लोग और सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ जन भी शामिल थे। करोड़ों लोगों ने टेलीविजन पर टकटकी लगाए अटल जी की अंतिम यात्रा को अपनी नम आंखों से देखा। मुख्यमंत्री ने कहा – देश की प्रगति के लिए श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिए गए निर्णय इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखे जाएंगे। गांवों के विकास के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रारंभ की और साठ हजार करोड़ रुपए का बजट भी दिया। इस योजना के कारण आज गांवों में बेहतर कनेक्टिविटी मिली। उन्होंने पूर्वी-पश्चिमी-उत्तर दक्षिण रोड कॉरिडोर और स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क निर्माण जैसी योजनाएं प्रारंभ की, जिसकी मदद से देश के राज्य आज बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से जुड़े हैं। उन्होंने देश की क्षमता के प्रदर्शन के लिए पोखरण में परमाणु विस्फोट जैसा साहसिक निर्णय लिया। विदेश मंत्री के रुप में भी अटल जी ने उल्लेखनीय सेवाएं दीं।श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने अपने विचार प्रकट किए। श्री कौशिक ने कहा – अटल जी भारत माता के महान सपूत थे, देश के करोड़ों लोगों के दिलों में बसने वाले लोकप्रिय नेता थे। डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना ने भी अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने किया। श्री चन्द्राकर ने कहा – श्रद्धांजलि सभा में समाज के सभी वर्गों और विभिन्न संगठनों के लोग आए हैं। यह अटल जी की सर्वव्यापी लोकप्रियता का एक बड़ा उदाहरण है। इस अवसर पर वहां अटल जी की छत्तीसगढ़ की यात्रा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की फोटो प्रदर्शनी भी लगायी गयी।
श्रद्धांजलि सभा में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर, कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, नगरीय विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल, विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।