गोवा के मुख्यमंत्री पार्रिकर के निधन से छग भाजपा में भी शोक

रायपुर । गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी शोक मना रही है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने उनके निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की। संजय श्रीवास्तव ने बताया कि गोवा राज्य के 04 बार के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर आज हमारे बीच नहीं हैं। यह देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। एक सरल व्यक्तित्व और राजनेता के रूप में वर्तमान परिस्थितियों में जब देश के अंदर ऐसे राजनेताओं की अत्यंत कमीं है। इन परिस्थितियों में उन्होंने सरल नेता के रूप में अपनी छवि बनाई थी। पार्रिकर ने न केवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में बल्कि समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के बीच उनकी अच्छी छवि थी। सामाज के अन्य लोगों को भी उनके निधन से क्षति पहुंची है।