रायपुर। रायपुर मंडल के रेलवे बोर्ड से निर्धारित स्क्रैप नीलामी के लिए निर्धारित लक्ष्य जो वित्तिय वर्ष 2018-19 में कुल 40 करोड़ रू था,रायपुर मंडल ने 18 मार्च तक कुल 40 करोड़ 40 लाख रुपए का स्क्रैप बिक्री करके अपना निर्धारित लक्ष्य पूरा करते हुए रायपुर मंडल ने रेलवे के राजस्व में अह्म योगदान दिया गया।
रायपुर मंडल ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2018-19 में ई-आक्शन नीलामी की शुरुआत 12 जून, 2018 से की थी मात्र 09 माह महीने में उपरोक्त लक्ष्य हासिल किया है। ई-आक्शन के माध्यम से अनुपयोगी सामग्री को स्क्रैप के रूप मेें आॅनलाईन के माध्यम से नीलामी की है जिसको निर्धारित अवधि में पूर्ण करने में अहम् भूमिका मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर कौशल किशोर जी एवं प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, बिलासपुर, ए.एस. वानखेड़े के दिशा निर्देशन में वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबधंक ओम प्रकाश के द्वारा निभाई गई ।मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर कौशल किशोर जी ने इस उपलब्धि के लिए वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबधंक एवं भंडार विभाग की प्रशंसा की। अपर मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर श्री शिव शंकर लकड़ा सहित मंडल के सभी अधिकारियो ने हर्ष व्यक्त किया।