दिग्विजय बोले- मेरे नेता राहुल गांधी जहां से कहेंगे, मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा

भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ के राज्य के कठिन सीट से चुनाव लड़ने के आग्रह के दो दिन बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मेरे नेता राहुल गांधी हैं। वह जिस सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे, वहां से चुनाव लड़ने को तैयार हूं। उन्होंने कमलनाथ का भी आभार जताया है।

दिग्विजय सिंह को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जाना लगभग तय है, लेकिन उन्हें पार्टी राजगढ़ से टिकट देने के मूड में नहीं है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ उन्हें सलाह दे चुके हैं कि वह किसी कठिन सीट से लड़ें तो सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनका नाम लिए बिना कहा कि बड़े नेताओं को कठिन सीटों पर ही चुनाव लड़ना चाहिए। ऐसी सीटें जहां से पार्टी कई सालों से चुनाव नहीं जीती है। इसके बाद सोमवार सुबह दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पार्टी नेताओं की चुनौती को स्वीकार करने के संकेत दिए।

दिग्विजय सिंह ने इस मुद्दे पर सोमवार को दो ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्होंने कठिन सीटों पर चुनाव लड़ने का आमंत्रण दिया। उन्होंने लिखा कि ‘मुझे इस लायक समझा, इसलिए मैं उनका आभारी हूं।’