अधिवक्ता संघ चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न गणेश गुप्ता बने अध्यक्ष

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) पाली तहसील अधिवक्ता संघ का चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में अधिवक्ता गणेश गुप्ता ने 30 मत प्राप्त करते हुए अध्यक्ष निर्वाचित हुए जबकि पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुदामा विश्वकर्मा को कुल 27 मत ही प्राप्त हुए। गौरतलब है कि उक्त चुनाव में अन्य पदों पर सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए जिसमे उपाध्यक्ष विष्णुदेव चौहान सचिव सुशांत सक्सेना सह सचिव तमीम खान कोषाध्यक्ष अरविंद गुप्ता पुस्तकालय प्रभारी राम प्रकाश विश्वकर्मा कार्यकारिणी सदस्य महेश केवलरमानी विद्यादर्शन वासवानी दिलीप मेहरा दिलीप विश्वकर्मा अशोक चतुर्वेदी के नाम शामिल है। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता सतीश त्रिपाठी ने बताया कि कुल मतों की संख्या 64 रही जिसमे 58 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। बताया गया है कि इस मतदान में एक मत निरस्त किया गया है। नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गणेश गुप्ता ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सदैव अधिवक्ता साथियों के हित मे काम करूंगा।