बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना के समान हरकरत कर रही है कांग्रेस : संजय श्रीवास्तव

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश में लोकसभा चुनाव हेतु उम्मीदवारों के बारे में लिए गए फैसले पर प्रदेश कांग्रेस की अकुलाहट पर तंज कसा है। भाजपा ने पूछा है कि भाजपा के दलगत निर्णय पर कांग्रेसियों को क्यों पेट में दर्द हो रहा है?
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी संसदीय क्षेत्रों में नए चेहरे उतारने का निर्णय लिया है तो कांग्रेसी खेमा मातम मना रहा है। जाहिर है, भाजपा के इस फैसले से कांग्रेसियों के जीत के दावों की हवा निकल गई है। इसीलिए अब वे भाजपा के दलगत फैसलों पर टिप्पणी कर सरेआम अपनी अकुलाहट का प्रदर्शन कर रहे हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेसियों की भाषा जिस रफ्तार से अपना स्तर और मर्यादा खोती जा रही है, वस्तुत: कांग्रेस नेताओं का मानसिक असंतुलन और बौखलाहट उससे जाहिर हो रही है। कांग्रेस अपने पांच उम्मीदवारों को जनसमर्थन मिलने की खुशफहमी पाले, हमें कोई एतराज नहीं है, पर जिस तरह का मातम कांग्रेसी खेमा मना रहा है, उससे यह तो साफ झलक रहा है कि कांग्रेस अब सांप-छुछुंदर की स्थिति में है। इसलिए अपनी हार को सामने देख डरे-घबराए और बौखलाए कांग्रेसी ऊलजलूल टिप्पणियां करने पर उतर आए हैं।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने करारा वार करते हुए कहा कि भाजपा जमीन से जुड़ी पार्टी है और उसके पास परिश्रमी व समर्पण की पराकाष्ठा करने वाले कार्यकर्ता हैं। भाजपा उनके पुरुषार्थ पर जमीन की राजनीति करती है और इन्हीं कार्यकर्ताओं में से भाजपा नए सांसद ढूंढ़ेगी। इसके लिए उसे न तो आसमान ताकना है और न पाताल झांकना है। जीत के खोखले दावों और सत्तावादी अहंकार के आसमान में उडऩा कांग्रेसियों की सियासी फितरत रही है, और इसीलिए पिछले लोकसभा चुनाव में जमीन पर पटखनी खाने वाली कांग्रेस अब अगले लोकसभा चुनाव के बाद खुद पाताल की खोज का विषय बनकर रह जाएगी। घबराना और बौखलाना तो भाजपा के डीएनए में नहीं है। हमने अपने कार्यकर्ताओं के पुरुषार्थ और एक सुस्पष्ट दृष्टिकोण के साथ राष्ट्र के सर्वतोमुखी कल्याण का लक्ष्य तय करके राजनीति की है और उसी वैचारिक प्रतिबद्धता के साथ 1984 की दो सीटों से भाजपा 282 सीटों तक पहुंची है, जबकि दुविधाग्रस्त और मुद्दाविहीन नेतृत्व व राजनीतिक स्वार्थ के चलते राष्ट्र के स्वाभिमानपूर्ण कल्याण से भटकी कांग्रेस 444 से 44 सीट पर आकर सिमट गई है।
भाजपा प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी, छलावे और राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाइयों ने कांग्रेसी ढोल की पोल जगजाहिर कर दी है और आने वाले लोकसभा चुनाव की यह निर्णायक राजनीतिक सच्चाई है कि तीन महीने की प्रदेश सरकार खुद एंटी इन्कम्बेंसी से जूझती नजर आ रही है। केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रहे हैं। भाजपा ने सत्ता की स्वार्थपूर्ण राजनीति कभी नहीं की पर गोवा में कांग्रेस की निकृष्ठ सत्तालोलुपता का शर्मनाक प्रदर्शन देश देख चुका है।