विधायक विकास उपाध्याय ने पेट्रोल पंप में गुलाल लगा कर मिठाइयां बांटी

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा पेट्रोल के दाम पर 1% वैट तथा डीजल के दाम पर 2% वैट की गई कटौती* 
 *छत्तीसगढ़ कांग्रेस की भूपेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापन* 
 *विधायक विकास उपाध्याय ने पेट्रोल पंप में गुलाल लगा कर मिठाइयां बांटी* 
 रायपुर,देश में बेतहाशा बढ़ती महंगाई के बीच छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की भूपेश सरकार ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राज्य के हिस्से का लगने वाला वेट चार्ज कम कर इसकी कीमतों में बड़ी राहत दी है। तेल की कीमतें अब सभी पड़ोसी राज्यों से छत्तीसगढ़ में आज रात से कम हो जाएगी।कांग्रेस के छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के इस सराहनीय कदम का पूरे छत्तीसगढ़ की जनता स्वागत कर रही है। इस निर्णय का स्वागत करने पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत सभी पेट्रोल पंप में मिठाई बाँट कर लोगों को गुलाल लगाकर खुशियां मनाई जा रही है। विधायक विकास उपाध्याय ने प्रदेश के सभी कांग्रेस जनों से अपील की है कि वे अपने साथियों के साथ आम जनता से मिल कर वे भी अपने क्षेत्र में पेट्रोल पंप में पहुंच कर लोगों के बीच खुशियां मनाएं ताकि यह संदेश जनमानस के बीच पहुंच सके कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार सही मायने में जनता की हितैसी है।*