होली की खुमारी में आबकारी मंत्री का बहका बयान मद मस्ती का द्योतक – भाजपा

रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने छत्तीसगढ़ के आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा द्वारा भाजपा के टिकट वितरण पर अफसोस जताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि होली के पर्व के बाद शायद प्रदेश के आबकारी मंत्री अभी तक ‘खुमारीÓ से बाहर नहीं आ पाये हैं। भाजपा ने उम्मीद जताई कि मंत्री जी की आबकारी मंत्रालय सम्भालने के बाद होली शुभ और मद मस्त रही होगी तभी बहका बयान सामने आया है। श्री सुंदरानी ने कहा कि जब तक मंत्री जी अफसोस जताते हुए इस खुमारी बाहर आयेंगे भाजपा कार्यकर्ता इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से पराजित कर जीत का जश्न मनाने की तैयारी में होंगे।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बैदुराम कश्यप के प्रत्याशी घोषित होते ही बस्तर क्षेत्र के एक मात्र मंत्री और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पैरों तले जमीन खिसक चुकी है। निराश हताश लगातार उपेक्षाओं से पीडि़त कांग्रेस के कार्यकर्ता हथियार पहले ही डाल चुके हैं। श्री सुंदरानी मंत्री कवासी लखमा को नसीहत दी है की खुमारी से बाहर आएं और अपनी हताशा निराशा और आंसूओं को बचा कर रखें, यह तब काम आयेगा जब प्रधानमंत्री के रूप में मा. नरेन्द्र मोदी जी शपथ लेंगे और छत्तीसगढ़ प्रदेश से भाजपा के 11 के 11 सांसद उस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण के साक्षी होंगे ।