सोनिया गांधी जी ने सराहा छग युवा कांग्रेस को : बी वी श्रीनिवास
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास जी का आगमन आज रायपुर में हुआ।
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी के नेतृत्व में रायपुर के गांधी मैदान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी “भारत की इंदिरा” लगाई गयी है जिसका उद्घाटन 30 नवम्बर से हुआ है जिसमें लगातार छत्तीसगढ़ के मंत्रीगण एवं स्कूली छात्र छात्राऐं आ रही हैं और इस प्रदर्शनी की पूरे प्रदेश में सराहना हो रही है आज इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक लेने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास का रायपुर आगमन हुआ,अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी के नेतृत्व में माना विमानतल से लेकर रायपुर शहर के सभी चौक चौराहों पर भव्य स्वागत करते हुए विशाल बाईक रैली भी निकाली गई।
सुबोध हरितवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास जी ने सबसे पहले रायपुर पहुँचते ही सबसे पहले गांधी मैदान पहुँच कर सबसे पहले विशाल पत्रवार्ता को संबोधित किया,पत्रवार्ता के दौरान श्रीनिवास जी ने नरेन्द्र मोदी सरकार को तानाशाही और सत्ता के नशे में चूर सरकार बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को 2 करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने का झांसा देकर सरकार में आई और रोजगार देना तो छोड़ो जिनके पास रोजगार था वह भी छीनने का कार्य किया है,मोदी सरकार किसानों को कार्पोरेट जगत का बंधक बनाने 3 काले कृषि कानून लाई पर किसानों के आंदोलन और राहुल गांधी जी के नेतृत्व में देश भर में किसानों के आंदोलन को कांग्रेस का साथ मिला और आज मोदी को तीनों काले कानून वापस लेने पड़े,जल्द ही देश भर में युवा बेरोजगारों के लिए भारतीय युवा कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी आज भी महंगाई और बेरोजगारी को लेकर लगातार भारतीय युवा कांग्रेस सड़क की लड़ाई लड़ रही है और आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य राहुल गांधी जी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस करेगी।
पत्रवार्ता के पश्चात श्रीनिवास जी ने भारत की इंदिरा प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की पीठ थपथपाई।
शाम 04 बजे राजीव भवन में युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारीयों एवं जिला अध्यक्षगण गणों की बैठक लेकर पूर्व के कार्यों की समीक्षा करते हुए भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी देते हुए सभी युवा कांग्रेसियों को जिम्मेदारी सौंपी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छग युवा कांग्रेस के कार्यो की समीक्षा करते हुए मीडिया, सोशल मीडिया, और सभी विभागों की सराहना की साथ ही नियमित रूप से नए लोगो को संगठन से जोड़ने के निर्देश भी दिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने पीसीसी के सदस्यता अभियान से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को कांग्रेस से जोड़ने का लक्ष्य भी युवा साथियो को दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास जी ने बताया कि छग युवा कांग्रेस के कार्यो की सराहना पत्र के माध्यम से सीधा सोनिया गांधी जी ने उन्हें की है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम जी ने छग युवा कांग्रेस के कार्यो की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि हमारा अनुषांगिक संगठन एक मजबूत हाथ की तरह मेरे साथ हर जगह कार्य कर रहा है और भविष्य में भी ऐसे ही बेहतरीन कार्य करने की शुभकामनाये देता हूं।
कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी जी, एकता ठाकुर जी, अमरजीत चावला जी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल, महेंद्र गंगोत्री, दीपक मिश्रा, मो शाहिद, केके शास्त्री , कुलिशा मिश्रा, अशरफ हुसैन, जिला अध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा, सहित प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।