जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 11 दिसम्बर को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार होंगे मुख्य अतिथि

  रायपुर, 09 दिसम्बर 2021/जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन मुंगेली जिले में 11 दिसम्बर को किया जा रहा है।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग और जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुख्य अतिथि होंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों और कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। युवा महोत्सव में लोक नृत्य, लोकगीत शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, एकांकी, फुगड़ी, भौंरा, गेंडी दौड़, चाल, पारम्परिक वेशभूषा, छत्तीसगढ़ व्यंजनों के पर आधारित फूड फेस्टीवल, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, वाद विवाद, क्विज निबंध, कबड्डी, खो-खो खेल की प्रतिस्पर्धाएं होगी। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं की कला एवं खेल प्रतिभा का आगे बढ़ाने के लिए उन्हें अवसर प्रदान करना है। युवा महोत्सव का आयोजन 11 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से होगा।

युवा महोत्सव का आयोजन जिले के बी.आर.साव. शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला में होगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक जिला स्तरीय युवा महोत्सव की अध्यक्षता करेंगे। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में बिलासपुर सांसद श्री अरूण साव, मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधायक श्री धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के सदस्य श्रीमती अम्बालिका साहू, छत्तीसगढ़ भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य श्री श्याम जायसवाल, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री प्रभु मल्लाह, जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष श्रीमती मीना नरेश पाटले, जनपद पंचायत मुंगेली की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री रामफल साहू, और जनपद पंचायत पथरिया की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रिंकू सिंह ठाकुर विशिष्ट होंगे।