मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ सराफा एवं दाल -पोहा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अमर परवानी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सराफा एवं दाल पोहा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। पदाधिकारियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री श्री बघेल को सौंपा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री श्री अजय भसीन सहित छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन से श्री उत्तम गोलछा, श्री मदन जैन, श्री सुनील जैन, श्री पवन बड़जात्या श्री मगेलाल मालू, श्री मोहम्मद हिरानी और छत्तीसगढ़ दाल पोहा एसोसिएशन से श्री राम मंधानी, श्री किशोर भाई सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।