अब नये स्थान पर संचालित होगा स्टेट बैंक

 बिरसिंहपुर पाली – (तपस गुप्ता)सांई मंदिर के पास स्थित स्टेट बैंक अब नील कमल होटल के पास संचालित होगा। बताया जाता है कि साई मंदिर पास स्टेट बैंक के संचालन में दूर दराज से दराज से आने वाले ग्रामीणो को बैंक तक आने जाने मे काफी लंबी दूरी तय करना पड़ता था, लेकिन अब स्टेट बैंक मेन रोड मे खुल जाने से पाली वासियो को अब किसी भी प्रकार का परेशानियो का सामना नही करना पडेगा और वे अब बिना किसी परेशानी के बैंक से लेन देन एवं अन्य कार्य बिना असुविधा के कर सकेगे। विदित हो कि नये स्थान पर बैंक का संचालन कल 20अगस्त से प्रारंभ हो जाएगा।