भाजपा ने कामचलाऊ उम्मीदवार खड़े कर हार मान लिया -कांग्रेस

विधानसभा चुनाव की हार से हताश भाजपा चुनाव के पहले मैदान से बाहर

रायपुर ,भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की सूची देखने से ही स्पष्ट हो रहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान के पहले ही भाजपा ने हार मान लिया है ।कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवारों के सामने भाजपा ने कामचलाऊ और चुनावी औपचारिकता पूरी करने वाले प्रत्याशी उतारा है ।भाजपा के महासमुंद प्रत्याशी चुन्नी लाल साहू को भाजपा ने विधानसभा चुनाव का टिकिट देने योग्य नही समझा था ।दुर्ग प्रत्याशी विजय बघेल पिछले2013 के विधानसभा चुनाव में जनता द्वारा नकार दिए गए थे ।राजनांदगांव ,बिलासपुर से भाजपा ने ऐसा प्रत्याशी दिया है जिनका भाजपा कार्यकर्ता ही विरोध कर रहे है ।कोरबा के भाजपा प्रत्याशी का विरोध वहा के भाजपा संसदीय सचिव रहे लखन लाल देवांगन खुले आम कर रहे है ।विधानसभा चुनाव की हार से मायूस भाजपा कार्यकर्ताओ के लिए प्रत्याशियों की यह सूची और हताश और निराश करने वाली है ।प्रत्याशियों के खराब चयन के साथ केंद्र की मोदी सरकार की पांच साल की विफलता और वायदा खिलाफी भाजपा के राज्य में एक और बड़ी हार का कारण बनने वाला है।राज्य के मतदाता भाजपा के छत्तीसगढ़ सरकार के कुशाशन का हिसाब तो कर चुके है लोग मोदी से 15 लाख हर के खाते ,हर साल 2करोड़ युवाओ के रोजगार,विदेश से काला धन लाने के वायदों, किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य बढ़ाने के वायदों का हिसाब लोकसभा चुनाव में करेगे ।छत्तीसगढ़ की जनता मोदी के साठ महीनों के कार्यकाल की तुलना कांग्रेस की राज्य सरकार के 60 दिनों से कर रहे हैं ।कांग्रेस सरकार के तीन महीनों के कार्यकाल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लिए गए जनहित के निर्णयों से जनता का कांग्रेस के प्रति भरोसा और बढ़ा है ।इसी भरोसे के सहारे राज्य की जनता प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को आशीर्वाद दे कर विजयी बनाने वाली है।