नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज, दे रहे है घर घर दस्तक

नवापारा राजिम : नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर पालिका गोबरा नवापारा वार्ड क्रमांक 14 में पार्षद पद के लिए भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशी सहित निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान की अपील को लेकर अपने समर्थकों के साथ घर-घर दस्तक दे रहे हैं, इस प्रकार अब चुनावी प्रचार जोरो से चल रही है जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनाव प्रचार की सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है, इसी तारतम्य में भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष अभिनेश कश्यप (बॉबी) कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को नवापारा पहुंचे कश्यप भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मधु-तरुण बाफना के पक्ष में मतदान की अपील को लेकर घर घर पहुंचे.

उन्होंने वार्ड वासियों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की, तत्पश्चात कश्यप देर शाम पार्टी के चुनाव कार्यालय में बैठक ली. बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं वार्ड वासी मौजूद थे जिसमें प्रमुख रुप से भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गोयल, भाजपा जिला महामंत्री श्याम नारंग, जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, आईटी सेल के जिला संयोजक राजेश साहू, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव,वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा, मयाराम साहू,बाबी चावला, रवि साहू, पूर्व पार्षद गण परदेसी राम साहू, दुकालू चक्रधारी, अजीत चौधरी, बल्लू सोनी, नागेंद्र वर्मा, दिनेश यादव,हेमू यादव,राजू रजक, रमाकांत सोनी, मनीष चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.