पत्नि की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूर्व के दो मामलो में भी फरार था आरोपी

नाम आरोपी सुद्धू सिंह गोड पिता अमोल सिंह गोड उम्र 45 वर्ष निवासी चक्काडांड हस्तिापुर थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया (छ0ग0 )

कोरिया पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह द्वारा पुराने मामले का निराकरण करने हेतु निर्देश दिया गया था, दिनांक 08.09.2020 को थाना मनेन्द्रगढ़ में सूचना प्राप्त हुई कि तितली माडा हसदेव नदी हस्तिनापुर जंगल में एक सड़ी-गली लाश पड़ी हुई है, तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की गई व मृतिका की पहचान सोनिया सिंह पति सुद्धू सिंह गोड़ के रूप में की गई तथा थाना मनेन्द्रगढ़ में मर्ग क्रमाक 69/2020 धारा 174 जा.फौ. पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। शव पंचनामा कार्यवाही डांक्टर की टीम एवं तहसीलदार मनेन्द्रगढ की उपस्थिति में कराया गया था। जांच दौरान मृतिका को अन्तिम बार अपने ही पति सुद्धू सिंह गोड़ के साथ जंगल के तरफ जाते देखा गया था व घटना दिनांक से ही सुद्धू सिंह गोड़ का पता नही चल रहा था। सुध्द्धू सिंह के परिजनो व संबंधित व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी किन्तु उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। लगभग एक वर्ष 03 माह बाद मुखबीर से सूचना के आधार पर सुद्धू सिंह को तलब कर थाना लाया गया पूछताछ दौरान सुद्धू सिंह ने बताया कि मृतिका सोनिया उसकी दूसरी पत्नि थी। पूर्व में सोनिया द्वारा रिपोर्ट करने पर धारा 376 ता0हि0 के तहत जेल में निरूद्ध था तथा जेल से जमानत में छुटने के बाद सोनिया को अपनी पत्नि बनाकर रह रहा था। मृतिका सोनिया के पूर्व पति लालसाय के साथ मारपीट की रिपोर्ट थाना में होने से घटना दिनांक को मृतिका सोनिया के साथ पुनः लड़ाई झगड़ा हुआ दोनों लड़ते हुये जंगल के तरफ गये जहां गुस्से मे आकर सोनिया का गला दबाकर हत्याकर शव को तितली माड़ा खाई में छुपाकर रख दिया तथा पुलिस के डर से फरार हो गया पूरे फरारी काल दौरान अमृतधारा जंगल व आस पास रहा पिकनिक मनाने वालो लोगो से खाना मांगकर जीवन यापन कर रहा था कहीं-कही खेतो में मजदूरी करना बताया गया।

सम्पूर्ण मर्ग जांच पर आरोपी सुद्धू सिंह गोड़ पिता अमोल सिंह गोड उम्र 45 वर्ष निवासी चक्काडांड हस्तिापुर थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया (छ0ग0) के विरूद्ध अपराध पाए जाने पर धारा 302, 201 भा0द0वि0 का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक आर०एन० गुप्ता, राजेन्द्र श्रीवास्तव, प्र०आर० अमर सिंह अंजाम आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, राजेश कुमार, इस्ताक खान, प्रमोद यादवपुरूषोत्तम बघेल, सैनिक 359 सुरेश रजक, का सराहनीय योगदान रहा।