स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप कुटेना पहुंचे

गरियाबंद – प्रदेश के आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप आज ग्राम कुटेना (पाण्डुका) स्थित चतुर्भुज सिरकट्टी आश्रम पहुंचे। वे दो दिवसीय राज्य स्तरीय तुलसी जयंती कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए । इस अवसर पर उन्होंने परिसर में स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली के लिए मंगल कामना की ।। इस अवसर पर सासंद श्री चन्दूलाल साहू भी मौजूद थे । उन्होंने आश्रम द्वारा संचालित आवासीय गुरुकुल विद्यालय का भी अवलोकन किया और आश्रम के लिए जरूरी फर्नीचर व प्रयोगशाला के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने की घोषणा भी की ।इस अवसर पर आश्रम के संत श्री गोवर्धन शरण जी ब्यास एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष विकास मरकाम, डॉ रामकुमार साहू विशेष रूप से मौजूद थे ।