मुख्यमंत्री अपने निवास कार्यालय से सामान्य प्रशासन, वित्त, ऊर्जा, खनिज साधन, जनसंपर्क, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विमानन विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की।

रायपुर, 12 जनवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में सामान्य प्रशासन, वित्त, ऊर्जा, खनिज साधन, जनसंपर्क, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विमानन विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। 

बैठक में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, वित्त विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी., खनिज एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव ऊर्जा श्री अंकित आनंद, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री समीर विश्नोई, आयुक्त जनसम्पर्क श्री दीपांशु काबरा, संचालक वित्त श्रीमती शारदा वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।