कुरूद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार गंगा सफाई देखने भूपेश को चंद्राकर का न्यौता

कुरूद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कुरूद की सभा में गंगा सफाई अभियान की आलोचना किए जाने पर करारा जवाब देते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर ने उन्हें साथ  चलकर गंगा सफाई देखने और गंगा में पवित्र स्नान करने का न्यौता दिया है। श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल कांग्रेस के दिल्ली दरबार में नम्बर बढ़वाने के लिए हर वक्त सारहीन ज्ञान बांटते रहते है। गांधी परिवार से जो हुआ-हुआ का शोर शुरु होता है, उसे छत्तीसगढ़ में श्री बघेल और जोर-शोर से अलापने लगते है। जनता ने उन्हें प्रदेश में जनभावना के अनुरुप काम करने की जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वहन करने की बजाय वे कांग्रेसी शहजादे और शहजादी के सुर में ताल मिलाना ही अपना राजधर्म बनाए बैठे हैं।
श्री चंद्राकर ने कहा कि अगर मोदी सरकार में गंगा सफाई नहीं हुई है तो भूपेश बघेल सहित सारे कांग्रेसियों की आदरणीय दीदी गंगाजल का आचमन करते हुए गंगाजल मार्ग पर नौकायन का आनंद क्यों उठा रही हैं? उन्होंने कहा कि कुम्भ जैसे महापर्व की व्यवस्था को सारी दुनिया के श्रध्दालुओं ने सराहा लेकिन तब प्रियंका वाड्रा से लेकर भूपेश बघेल तक कोई कांग्रेसी गंगा स्नान करने नहीं पहुंचा। चुनाव सिर पर आए तो रात में मजार पहुंचने वाले उस्ताद के चेले को गंगा याद रही है। श्री चंद्राकर ने कहा कि हर स्तर पर झूठ फरेब का पाखंड रचने वाले कांग्रेसी गंगाजल हाथ में लेकर भी वादा नहीं निभा रहे और अब गंगा सफाई के नाम पर राजनीति कर रहे है। श्री चंद्राकर ने कहा कि श्री बघेल को इतनी ही गंगा जी याद आ रही हैं तो वे भी प्रियंका की तरह मोदी सरकार द्वारा बनाए गए जलमार्ग की सैर करके गंगा सफाई देख लें और यह भी देख लें कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार जनता को धोखा देकर किस तरह हाथ की सफाई दिखा रही है।