रायपुर ,भाजपा विधायक दल के नेता धरमलाल कौशिक के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर झीरम घाटी में जिस जगह माओवादी हमला हुआ ठीक उसी जगह सुरक्षा मुहैया ना कर आने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर माओवादियों से सांठगांठ के स्पष्ट सबूतों को धरमलाल कौशिक कांग्रेस सरकार पर इस तरीके के लचर आरोपों लगाकर नहीं नकार सकते हैं । पूरा छत्तीसगढ़ जानता है कि 2003 में जब भाजपा की रमन सिंह सरकार बनी उस समय दक्षिण बस्तर के सीमावर्ती 3 ब्लाकों तक सीमित माओवाद रमन सिंह जी के 15 वर्ष के शासनकाल में बढ़कर 14 जिलों तक पहुंच गया जिसमें स्वयं रमन सिंह जी का गृहजिला कवर्धा भी शामिल है। नक्सलियों को भाजपा के नेता और स्वयं रमनसिंह जी भाई और बेटा बताते रहे । नक्सली उन्मूलन के नाम से मिली राशि में भ्रष्टाचार कमीशन खोरी में भाजपा की सरकार सलिप्त रही है । अब कांग्रेस की सरकार समस्या को खत्म करने के लिए नक्सल पीड़ितों से बात कर रही है नक्सलियों से लड़ने वाले जवानों और उनके परिवार जनों से बात कर रही है बुद्धिजीवी वर्ग व्यापारी वर्ग पत्रकारों से बात कर रही है तब भारतीय जनता पार्टी और कौशिक जी को तकलीफ हो रही है। धरमलाल कौशिक जी और भाजपा लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार की विफलताओं का जवाब जनता को नहीं दे पा रहे हैं ऐसे में मोदी सरकार की जुमला बाजी झूठ फरेब से जनता में उत्पन्न और व्याप्त असंतोष से बचने के लिए और मीडिया में बने रहने के लिए कौशिक जी इस प्रकार के बयान देकर खुद को पाक साफ करने की कोशिश कर रहे हैं छत्तीसगढ़ में नक्सलबाद के विस्तार के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही जिम्मेदार है नक्सली हमले में हो रही मौतों के लिए और हमारे शहीदों के सैनिकों के शहादत के लिए भाजपा की नीति ही जिम्मेदार रही है ।