छत्तीसगढ़ लिपिकीय कर्मचारी संघ मुंगेली के कैलंडर का विमोचन विधायक शैलेष पांडेय की उपस्थिति में हुआ संपन्न

बिलासपुर,ज़िला मुंगेली द्वारा माननीय विधायक बिलासपुर शैलेष पांडेय एवं काशी रात्रे (एल्डर मैन बिलासपुर) विधायक के निवास पर विधायक द्वारा मुंगेली इकाई का सालाना कैलंडर का विमोचन बिलासपुर में किया गया विधायक ने सभी कर्मचारी को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं
उक्त कार्यक्रम में मुंगेली ज़िला अध्यक्ष एस.ऐ. रिज़वी (राजन रिज़वी) प्रभात ध्रुव,रविकांत शर्मा,ताहा अली,संजय राय एवं अन्य उपस्थित रहे