संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ भवन में ध्वजारोहण किया।

बिलासपुर,73 वां गणतंत्र पर्व जिले में गरिमामय माहौल में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उत्साह पूर्वक मनाया गया, मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया लोक निर्माण,गृह,जेल,धार्मिक न्यास, धर्मस्व एवं पर्यटन के संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया पुलिस ग्राउंड में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान कोरोनावारियस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के परिजन सम्मानित पुलिस एवं नगर सेना द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए और हर्ष उल्लास और उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए उपाध्याय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संबोधन किया इसके बाद संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ भवन में ध्वजारोहण किया।