गृहमंत्री साहू ने नक्सली मुठभेड़ में अस्सिटेंट कमांडेंट की शहादत पर किया नमन

रायपुर।2022। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बीजापुर जिले में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच में हुए मुठभेड़ वीरगति को प्राप्त हुए अस्सिटेंट कमांडर बी एस तिर्की की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। श्री साहू ने कहा कि हमारे जवान अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए लगातार नक्सलियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन चला रहें है। हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और जल्दी हमारा प्रदेश नक्सल मुक्त होगा।