स्मार्ट सिटी “मटरगश्ती“ में जमकर झूमें सीनियर सिटीजन

रायपुर,हेल्थ और फिटनेस अवेयरनेस के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी व नगर पालिक निगम के सेलिब्रेशन “मटरगश्ती“ में युवाओं और बच्चों ने खूब आनंद उठाया। इस संडे सीनियर सिटीजन ग्रुप के साथ लाफिंग क्लब के मेंबर्स की मौजूदगी ने मटरगश्ती को नई ऊंचाई दी,जिसमें 70 बरस से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन जुंबा डांस में शामिल हुए। ।अपने अगले संडे को सुपर संडे बनाने लाफिंग क्लब की पूरी टीम अपने 100 से भी अधिक सदस्यों के साथ मटरगश्ती के लिए खासतौर पर कटोरा तालाब पहुंचेगी । कमिश्नर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अपर आयुक्त अविनाश भोई, स्मार्ट सिटी के चीफ फायनेंस आफिसर अरविंद मिश्रा, इंजीनियर नीतिश झा,शैलेंद्र पटेल, कृति शर्मा भी शामिल हुए। मटरगश्ती में जुंबा, सांप सीढ़ी ,क्रास गेम के साथ रायपुरियंस ने ओपन जिम और योगा एक्सरसाइज में भी अपना खूब पसीना बहाया । मटरगश्ती कार्यक्रम का आयोजन हर रविवार सुबह 6ः30 से 8ः30 तक कटोरा तालाब उद्यान में किया जाता है।