वरिष्ठ सांसद रमेश बैस किसे रावण बता रहे है जनता जानना चाहती है-कांग्रेस

रायपुर/1 अप्रैल 2019। रायपुर आगमन पर भाजपा कार्यकताओं की मौजदूगी के बीच रमेश बैस दुखी मन से निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह अपनी बात रख रहे थे। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ सांसद रमेश बैस विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर आगमन पर मीडिया से चर्चा करते हुये कहा कि राम-रावण युद्ध में राम ने लक्ष्मण को गुरू मंत्र दिया था। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने वरिष्ठ सांसद रमेश बैस से इस कथन पर सवाल पूछा कि, रमेश बैस बताये आखिर रावण कौन है? प्रदेश की जनता जानना चाहती है। लोकसभा 2014 के चुनाव में सातवी बार चुने गये सांसद रमेश बैस को ना ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वरिष्ठता के आधार पर मंत्रीमंडल में जगह दी और ना ही उन्हे उस लायक समझा, यह दुर्भाग्य है। प्रदेश में 15 वर्षो तक सत्ता पर रही भारतीय जनता पार्टी एवं मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी उन्हे वरिष्ठता के आधार पर कभी सम्मान नहीं दिया और दरकिनार करते रहे। लगातार अपनी ही पार्टी भाजपा के हासिये पर रहते हुये निष्क्रियता का भी आरोप लगता रहा। समय-समय पर रमेश बैस अपनी नाराजगी को मीडिया के माध्यम से अवगत भी कराते रहे, उन्होने छत्तीसगढ़ को अपनी ही सरकार में लूटे जाने पर छत्तीसगढ़ का द्रौपदी की तरह चिरहरण किये जाने का बड़ा आरोप भी लगाया था।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में असफल साबित हुये रमेश बैस अपनी लोकसभा सीट को बचा नही पाये और अंततः उनकी निष्क्रियता को प्रमाण पत्र मिल ही गया। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के झूठे वायदों को जनता भलीभांति समझ चुकी है, महज 5 वर्षो में जनविरोधी, हिटलरशाही फैसलों से देश को 25 वर्ष पीछे ढकेला गया है। देश आर्थिक,संवैधानिक समाजिक, राजनैतिक और वैश्विक, रूप से कमजोर हो गया है। वही दूसरी और कांग्रेस पार्टी देश को विकास के पथ पर नये भारत के निर्माण, बेरोजगारी दूर करने, स्वास्थ का अधिकार देने, गरीबी को दूर करने न्यूनतम आय योजना जैसी जनहितकारी फैसलों के साथ जनता के बीच में है।