मोर रायपुर-वोट रायपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने मतदान से जुड़ी कुरीतियों का दिया दहन

रायपुर, एक अप्रैल 2019/छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  सुब्रत साहू मोर रायुपर -वोट रायपुर के तहत आज यहां राजधानी रायपुर के नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मतदान से जुड़ी कुरीतियों का दहन करते हुए सभी से आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस., आदिम जाति विकास विभाग के आयुक्त  एलेक्स पॉल मेनन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह, अपर कलेक्टर  दीपक अग्रवाल, अपर कलेक्टर  आशुतोष पाण्डेय,स्वीप के राज्य सहायक नोडल अधिकारी  प्रशांत पाण्डेय, बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे