रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी द्वारा 4 से 6 अप्रैल तक कान्क्लेव ट्रेनिंग, इंटर्निशप एंड प्लेसमेंट (टिप) का आयोजन यहां पंडरी स्थित मैट्स परिसर में किया जा रहा है जिसमें देश की अनेक प्रसिद्ध कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। कान्क्लेव में मैट्स विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न विषयों से संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी का अवसर प्रदान करेगी। यह जानकारी मैट्स यूनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी दीपिका ढांढ ने दी। उन्होंने बताया कि युवाओं को किसी भी क्षेत्र में सेवा के लिए पहले प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है जिससे वे कैरियर निर्माण की राह पर सफल हो सकें। इसी तरह इंटर्नशिप के माध्यम से युवाओं को कार्य का अनुभव प्राप्त होता है और फिर उन्हें प्लेसमेंट का लाभ प्राप्त होता है अर्थात सीधे नौकरी प्रदान होती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के लिए कान्क्लेव (टिप) ट्रेनिंग, इंटर्नशिप एंड प्लेसमेंट का वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का लक्ष्य युवाओं को उनकी योग्यता एवं उनकी रूचि के अऩुसार उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया कराना है। कान्क्लेव में प्रतिष्ठित काउंसलर एवं मनोविशेषज्ञों द्वारा कैरियर काउंसलिंग का भी लाभ प्राप्त होगा। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को ओपन मंच उपलब्ध कराकर उनके जीवन व कैरियर को नई दिशा प्रदान करना है।