रायपुर — रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे का जनसंपर्क अभियान जारी है। अल सुबह से शुरू होकर देर रात तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान में प्रमोद दुबे क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जान रहे हैं एवं उनके निराकरण हेतु उन्हें आश्वास्त कर रहे हैं। मंगलवार को प्रमोद दुबे ने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत रायपुर लोकसभा क्षेत्र के बलौदाबाजार जिले से की। जहां विकासखंड पलारी और ग्राम सकरी में जनसंपर्क अभियान चलाकर आम लोगों से मुलाकात की एवं कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं उनका कुशलक्षेम जाना। प्रमोद दुबे ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में पूरी ऊर्जा और उत्साह से जुटने का आह्वान किया।
बलौदाबाजार में कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी की नीतियों पर गरजे
बलौदाबाजार के कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया और केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होने कहा कि न तो युवाओं को रोजगार मिला न, न किसानों का कर्जा माफ और हुआ न ही महंगाई पर काबू हुआ। बल्कि जीएसटी और नोटबंदी ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी। प्रमोद दुबे ने कहा कि भाजपा का काम कांग्रेस की योजनाओं को नाम बदलकर अपना बनाना है। उन्होने कहा कि विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन की शुरूआत कांग्रेस ने की थी। जबकि बीजेपी ने किसी भी पेंशन योजना को लागू नहीं किया।
कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया जनहितैषी
प्रमोद दुबे ने आज जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उन्होने कहा कि घोषणा पत्र में रोजगार, किसान सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दों को शामिल किया गया है। प्रमोद दुबे ने विशेषकर कांग्रेस की ‘न्याय योजना’ का उल्लेख करते हुए कहा कि 72 हजार रू सालान देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीबों को मिलने से वह आर्थिक रूप से सशक्त होंगे। उन्होने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य हमेशा से देश की गरीबी को जड़ से मिटाना रहा है जिसमें एक कदम और बढ़ाया गया है।
भूपेश सरकार ने पूरे किए वादे
प्रमोद दुबे ने राज्य सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कि विधानसभा चुनाव से पहले जो वादे कांग्रेस सरकार ने किए थे उन्हें वह अक्षरश: पूरे कर रही है। प्रदेश के 16 लाख से अधिक किसानों का अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, राज्य के बिजली बिल उपभोक्ताओं का बिजली बिल आधा, 2500 रू प्रति क्विंटल में धान खरीदी साथ ही दो साल का बकाया बोनस, तेंदुपत्ता संग्रहण दर 2500 रू से बढ़ाकर 4 हजार रू मानक बोरा, उद्योग नहीं लगाने पर टाटा से जमीन वापस लेकर आदिवासियों को जमीन लौटाने समेत कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं। इसके अलावा शिक्षकों की भर्तियां जो सालों से अटकी पड़ी थीं कांग्रेस ने 15 हजार शिक्षकों का भर्ती विज्ञापन निकालकर सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे प्रदेश के लाखों युवाओं को सपने प्रदान किए हैं।
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सत्यनारायण शर्मा, कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के नेता, महिला कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे।