कलेक्टर ने दी 16 लाख 32 हजार 500 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति

कोरिया 17 मार्च 2022/कलेक्टर ने जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत संबंधित विधायकों के अनुशंसा पर 16 लाख 32 हजार 500 रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत जमगहना के बबलू घर से रघुवर घर के हैण्डपंप की ओर सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य व ग्राम पंचायत अमहर वार्ड नम्बर 07 में शिव मंदिर के पास शेड़ निर्माण कार्य शामिल है। प्रत्येक निर्माण कार्य हेतु 5 लाख 20 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
इसी तरह विकासखण्ड मनेद्रगढ़ के ग्राम पंचायत पाराडोल में शेड निर्माण कार्य में 2 लाख रूपये, नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ में वार्ड क्रमांक 22 चर्च के पास शेड़ सह चेकर्स टाईल्स निमार्ण कार्य 2 लाख रूपये व वार्ड क्रमांक 22 चर्च के पास आमाखेरवा में दुर्गा मंदिर के पास शेड़ निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 92 हजार 500 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। कलेक्टर ने संबंधित क्रियान्वयन एजेंसियों को निर्धारित समय-सीमा में कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।