मुख्यमंत्री से किसानों और ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, /मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह से आज रात यहां उनके निवास कार्यालय में ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और खल्लारी क्षेत्र के विधायक श्री चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व में किसानों, ग्रामीणों और आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। नागरिकों ने पिथौरा स्थित शासकीय आईटीआई और तेन्दूकोना के शासकीय काॅलेज का नामकरण क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री बुढ़ान साय के नाम पर किए जाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। विधायक श्री साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दोनों संस्थाओं का नामकरण आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी श्री बुढ़ान साय के नाम पर किया है, इससे आदिवासी समाज के साथ-साथ क्षेत्र के सभी नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। विधायक श्री साहू ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने तेन्दूकोना में शासकीय काॅलेज खोलने का वायदा पूरा किया है। इससे क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए अब अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से नया रायपुर की किसी एक सड़क का नामकरण भी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री बुढ़ान साय के नाम पर करने का अनुरोध किया। प्रतिनिधि मंडल में श्री साहू के साथ धु्रव समाज के महासमुंद जिला अध्यक्ष श्री राधेश्याम धु्रव, ब्लाॅक अध्यक्ष श्री मनराखन ठाकुर सहित सर्वश्री दुलार सिंह, मदन सिंह, भीखम धु्रव, तुलाराम नेताम, घासीराम धु्रव, राजकुमार ठाकुर, फुल सिंह धु्रव, शिवचरण ठाकुर और पुरूषोत्तम ठाकुर (श्री बुढ़ान साय के नाती) भी शामिल थे। ।