मतदान की गलत पर्ची लोक तंत्र के विरुद्ध गंभीर षड्यंत्र – भाजपा

-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी शिकायत

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ को शिकायत प्रस्तुत करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के चुनाव के तहत बस्तर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10 में 11 अप्रैल 2019 को मतदान होना है। लेकिन बस्तर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र (88) के मतदान केन्द्र क्रमांक 129 के मतदाताओं को वितरित की जा रही फोटो युक्त मतदाता पर्ची में मतदान तिथि 18 अप्रैल 2019 अंकित की गई है।
भाजपा चुनाव विधिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक नरेश गुप्ता ने शिकायत में कहा है कि दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 88 से भाजपा के भीमा मंडावी ने भारी मतों से जीत हासिल की है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हार गई थी इसलिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के दबाव में मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की द्वेषपूर्ण भावना से मतदान की गलत तिथि अंकित कर मतदाता पर्ची बांटी जा रही है ताकि मतदाता वास्तविक मतदान तिथि 11 अप्रैल को मतदान करने न आ सकें। श्री गुप्ता ने कहा कि यह लोकतंत्र के विरुद्ध अत्यंत गंभीर षड्यंत्र है।