पखांजुर – जवानों की शहादत पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

रायपुर 4 अप्रैल 2019 कांकेर जिले के पखांजूर में नक्सली वारदात की घटना पर नक्सलियों से लोहा लेते बहादुर जवानों की शहादत पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक् डॉ चरणदास महंत ने संवेदना व्यक्त करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, हमारे जवान बहादुर हैं उनकी बहादुरी को देश सदैव याद करता रहेगा। घटना में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए डॉ चरणदास महंत ने कहा कि धन्य है वह माता-पिता जिन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए देश की रक्षा के लिए अपने पुत्रों की शहादत दी है दुख की इस घड़ी में ईश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करे।