विधायक देवेंद्र यादव की पहल से हुडको में बनेगा साहू समाज का डोमशेड

साहू मित्र सभा हुडको एवं हास्पिटल सेक्टर ने विधायक से मिल की मांग

विधायन ने समाज की मांग को तत्काल स्वीकृति दी

भिलाई। भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव साहू समाज को एक और बेहतरीन सौगात देेने वाले हैं। इस बार हुडको और हास्पिटल सेक्टर के साहू समाज के लिए डोम शेड का निर्माण किया जाएगा। ताकि समाज के लोग अपने सामाजिक कार्यक्रम आदि का आयोजन यहां सुविधाजनक तरीके से कर सकें।

रविवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सेक्टर 5 स्थिति अपने कार्यालय में बैठका करते हैं। यहां वे सभी लोगों से मिलते। उनका हालचाल जानते हैं। लोगों की समस्याओं को सूनते है और उनका निदान करते हैं। आज वे भी सुबह 10 बजे से अपने विधायक निवास में लाेगों से मेल मुलाकात किए। इस दौरान शहर भर के सैंकड़ों लोग विधायक से मिले। अपनी समस्याएं बताई। बारी-बारी से विधायक ने सभी की समस्याओं को सूना और समाधान किया। निगम से संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ कीमांग करने वालों से लेकर पानी, नाली सड़क आदि मूलभूत समस्याओं का भी समाधान किया गया। इस अवसर पर साहू मित्र सभा हुडको एवं हास्पिटल सेक्टर अध्यक्ष डामन लाल साहू अन्य पदाधिकारियों के साथ पहुंचे। उन्होंने साहू समाज की ओर से मां कर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र यादव को आमंत्रित किया। इस अवसर पर समाज की ओर से पदाधिकारियों ने विधायक को मांग करते हुए बताया कि समाज का सामुदायिक भवन नहीं है। इस लिए कार्यक्रम आयोजित करने में बड़ी समस्या होती है। इस पर विधायक देवेंद्र यादव ने उन्होंने आश्वस्त किया कि वे जल्द ही समाज के लिए एक भव्य सर्व सुविधा युक्त डोमशेड का निर्माण करा देंगे। जहां वे बड़ी आसानी से अपने समाजिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकेंगे। विधायक के इस तत्काल पहल से साहू समाज के पदाधिकारी काफी खुश हुए और विधायक का आभार जताया। वहीं विधायक ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द स्टीमेंट तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं।

वर्जन

जल्द पहल की जाएगी

समाज के पदाधिकारियों की मांग जल्द पूरी की जाएगी। इसके लिए हमने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया है।

देवेंद्र यादव, विधायक भिलाई।