ईमान खो चुके भाजपा के नेता अब ईनाम देने बात कर रहे है जुमला में जनता नही फंसने वाली-ठाकुर

भाजपा नेता रामविचार नेताम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

जैसा झूठा मोदी वैसा चरित्र रामविचार नेताम का,15 लाख नही मिला एक करोड़ पर कैसे करे भरोसा

भाजपा नेताओं का ईमान और ईनाम दोनो भरोसा के लायक नही – कांग्रेस

ईमान खो चुके भाजपा के नेता अब ईनाम देने बात कर रहे है जुमला में जनता नही फंसने वाली
रायपुर/05 मार्च 2019। भाजपा नेता राम विचार नेताम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार जैसा झूठा मोदी वैसा ही चरित्र रामविचार नेताम का भी है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जनता के नजरों में ईमान गवां चुके भाजपा के नेता अब ईनाम देने बात कर रहे है। भाजपा नेताओं के जुमलों में जनता अब नही फंसने वाली है। रामविचार नेताम के पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी 15 लाख रुपया खाता में देने की बात को जुमला ठहरा चुके है। ऐसे में रामविचार नेताम के एक करोड़ रुपया वाली ईनाम की बात पर जनता कैसे भरोसा करेगी, जब मोदी जी तक 15 लाख रुपए देने से मुकर गये है। मोदी सरकार का ग्राफ 60 महीने में गिर चुका है। भाजपा के नेता न तो जनता को मोदी सरकार की कोई उपलब्धियां बता पा रहे है, ना ही चुनाव के दौरान लच्छेदार भाषणों में चुनाव जीतने किये गए झूठे वादों को पूरा कर पाए हैं। ऐसे में भाजपा नेताओं केे पास रामविचार नेताम की ही तरह जनता से गोलमोल बात करने के सिवा कोई चारा नहीं बचता है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 7 नवंबर 2013 को नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के कांकेर की सभा मे विदेशो में जमा कालाधन को देश मे लाने पर सब के खाते में 15 लाख जमा होने की बात कहे थे। अब रामविचार नेताम बताएं किस चौक पर एक करोड़ रुपए नगद राशि लेकर खड़े होंगे जनता मोदी के 15 लाख रुपया देने वाला वीडियो, पेपर कटिंग लेकर पहुंच जायेगी। वैसे नोटबन्दी के दौरान श्री नरेंद्र मोदी ने भी 50 दिन का समय मांगा था नोटबंदी असफल होने पर जनता जिस चौक पर सजा देगी उपस्थित होने का वादा किया था आज तक चौक पर नही पहुँचे है।