चैत्र नवरात्रि पर छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत ने मातृ शक्ति की आराधना एवं भक्ति के पर्व चैत्र नवरात्रि की बधाई देते हुए प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि को लेकर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है.

डॉ महंत ने कहा की छत्तीसगढ़ के पावनधरा पर डोंगरगढ़ की माँ बम्लेश्वरी, दंतेवाड़ा की माँ दंतेश्वरी,कोरबा की माँ सर्वमंगला,रतनपुर की माँ महामाया,चंद्रपुर की माँ चंद्रहासिनी,रायगढ़ की माँ बंजारी,रायपुर की माँ जतमई घटारानी,राजनांदगाँव की माँ पाताल भैरवी,धमतरी की माँ अंगार मोती,बागबाहरा की माँ चंडी माता सहित अनेक देवी मंदिरों में भक्तों की विशाल आस्था है देवी कृपा से छत्तीसगढ़ की धरती सर्वगुण सम्पन्न है।