कोरिया पुलिस कप्तान की शानदार पहल से पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर

कोरिया. पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने मंगलवार को एक नई परम्परा का आगाज किया है. एसपी ने निर्देश दिया की जिस भी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी का जन्मदिन होगा, उन्हें ग्रीटिंग कार्ड, मिठाइयां और जन्मदिन के दिन अवकाश दिया जाएगा. इसी क्रम में 4 और 5 तारीख को जिला कोरिया पुलिस बल के कुल 10 अधिकारी/ कर्मचारियों का जन्मदिन होने पर आज की समीक्षा बैठक में इस कार्य का आगाज किया.
बता दें कि, जन्मदिन होने पर उन्हें रक्षित केंद्र के कांफ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा बधाई अर्पित की. उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के साथ जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी, रक्षित निरीक्षक उपस्थित रहे. पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुभाग स्तर पर प्रत्येक दिवस इस परंपरा को जारी रखा जाए.