सवालों के जवाब देना तो दूर, कई और झूठ बोल गए मोदी : भूपेश बघेल

रायपुर,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पांच अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 20 सवाल पूछे थे। उन्होंने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से इस पर जवाब देने का अनुरोध किया था। लेकिन आज बालोद की सभा में उन्होंने हमारे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। वे दे भी नहीं सकते थे क्योंकि वादों का जवाब दिया जा सकता है लेकिन जुमलों का कोई क्या जवाब देगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष कह चुके हैं कि पिछले चुनाव में मोदी जी ने जो कुछ कहा था वह सब जुमला था। जबकि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गड़करी कह चुके हैं कि मोदी जी ने जो कुछ कहा था वह भाजपा के गले की हड्डी बन गया है। मोदी जी जवाब नहीं देते ना सही लेकिन उन्हें नए झूठ तो नहीं बोलने थे। वे फिर से छत्तीसगढ़ की धरती से नए झूठ बोलकर चले गए।