महावीर जयंती पर गृहमंत्री साहू ने दी शुभकामनाएं

रायपुर/2022/ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस पावन अवसर पर प्रदेश वासियों के मंगलमय जीवन और सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की है। श्री साहू ने कहा है कि संत महावीर ने समाज को सत्य, अहिंसा, सद्भाव, तप और करूणा का संदेश दिया। उन्होंने अपने सिद्धांतों और शिक्षाओं के माध्यम से पूरी दुनिया को मानवता के कल्याण का मार्ग दिखाया है। श्री साहू ने सभी नागरिकों से स्वामी जी की शिक्षा पर चलने तथा दीन-दुखियों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने का आग्रह किया है।